नैनीताल की भवाली मे सैनिटोरियम की 225 एकड़ भूमि पर मल्टी सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल ढाई सौ करोड़ में बनेगा। टीवी हॉस्पिटल सेनिटोरियम भवाली की स्थापना सन 1912 में ब्रिटिश काल में स्थापित हुई थी। टीवी के लाखों मरीजों को उपचार देने वाली इस अस्पताल की हालत बिगड़ चुकी है वर्तमान में अस्पताल की कई भवन खंडहर में तब्दील हो चुके हैं । इस अस्पताल में 378 बेड का यह अस्पताल आज मात्र 60 बेड का रह चुका है।उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद पहाड़ के लोगों को सुविधा के लिए मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोला जाना है। टीवी सेनेटोरियम चेस्ट स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाया जाएगा। इसके अलावा कार्डियोलॉजी यूरोलॉजी यूरोलॉजी सुपर स्पेशलिस्ट बनाया जाएगा जिससे लोगों कोअब हल्द्वानी ऋषिकेश दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा भाजपा नेता हेमचंद्र आर्य ने 2018 में सेनेटोरियम अस्पताल को एम्स बनाने के लिए लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन भी किया था और उनका प्रयास आज रंग लेकर आई है। हेमचंद्र आर्य ने उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त किया आर्य ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शीघ्र ही धनराशि लेकर सैनिटोरियम को एम्स हॉस्पिटल बनाएं बनाएं जिससे कि लोगों की जान बच सके। सैनिटोरियम कोई अच्छा अस्पताल बनाया जाता है अच्छे सुविधा दी जाती है सरकार द्वारा इक्विपमेंट कदम बढ़ाया जा रहा है यह एक सराहनीय के कार्य होगा यहां की जो जनता है अल्मोड़ा रानीखेत बागेश्वर पिथौरागढ़ सब के लिए नजदीक का सुविधाजनक अस्पताल होंगा। जो लोगों को इलाज में अच्छी सुविधा मिल जाएगी। निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड डॉक्टर आरसी पंत ने प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा
