Local & National News in Hindi

राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पौड़ी श्रीनगर लगातार वाहन दुर्घटनाओं को दे रहा निमंत्रण

0 22

राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पौड़ी श्रीनगर लगातार वाहन दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है इस मार्ग से होते हुए प्रतिदिन सैकड़ो वाहन गुजरते हैं मगर अब तक इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए थे कि प्रदेश की सड़के गड्ढा मुक्त होनी चाहिए उसके बावजूद NH की सड़कों की स्थिति बाद से बत्तर हालात में दिखाई दे रही है।वही राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा इस मार्ग को ठीक करवाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है यह नजारा बीते कई वर्षों से देखने को मिल रहा है स्थानीय निवासी हरि कुमार ने बताया कि इस मार्ग से होते हुए जिले के कई आल्हा अधिकारी से लेकर मंत्री व विधायक गुजरते हैं मगर इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है उन्हें कहा कि इस मार्ग में कई दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है मगर अब तक विभाग इस मामले में गंभीर नजर नहीं आया है अब जिला अधिकारी इस मामले में गंभीर नजर आ रहे हैं जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पौड़ी श्रीनगर मार्ग गड्ढों से भरा है मगर विभाग द्वारा इन गड्ढों को भरने का काम लंबे समय से नहीं किया गया है जिस पर उनके द्वारा संबंधित विभाग को तालाब भी किया जा रहा है उन्होंने कहा इसके साथ ही उनके द्वारा सख्त दिशा निर्देश राष्ट्र राजमार्ग को दिए गए हैं कि इन गड्ढों को जल्द से जल्द भरने का काम करें। इसके साथ ही लापरवाह अधिकारियों को सो कॉल नोटिस भी जारी किया गया है अब देखना होगा कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के बाद कब तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए गड्ढे भर पाते हैं या नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.