जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नैपाली व्यक्ति पर नैपाल के पर्यटन, संस्कृति और उड्डयन मंत्री बद्री पाण्डे ने कहा आतंकवाद संसार में कहीं भी किसी भी जगह स्वीकार्य नहीं है। ये बुद्ध की जन्मभूमि है इसलिए हम शांति चाहते हैं। शांति के लिए हम हर प्रकार की कोशिश करेंगे। आतंकवाद को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेंगे।
नैपाल के महेन्द्रनगर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री ब्रह्म पाण्डे पहुंचे थे। भारत में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुई आतंकवादी घटना में दिवंगत हुए नैपाली पर्यटक की मौत संबंधी एक सवाल पर उन्होंने आतंक को स्वीकार्य नहीं किया। कहा कि ये बुद्ध की जन्मभूमि है इसलिए हम शांति चाहते हैं। शांति के लिए हम हर प्रकार की कोशिश करेंगे। आतंकवाद को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेंगे।