नवनियुक्त जिलाधिकारी पौड़ी ने साझा की प्राथमिकताएं, विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने का दिया जोर
नवनियुक्त जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने पत्रकार वार्ता में अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित किया जाएगा। विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मूलभूत क्षेत्रों को सुदृढ़ करना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी, ताकि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच सके। साथ ही आगामी पंचायती चुनाव और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने की दिशा में भी वह सजग रहेंगी। इसके अतिरिक्त, आने वाले मानसून सीजन को लेकर उन्होंने संभावित आपदाओं से निपटने के लिए तैयारियों पर जोर दिया और कहा कि प्रशासन द्वारा बेहतर विकल्पों की तलाश की जा रही है जिससे आपदा के समय नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।
स्वाति एस. भदौरिया ने भरोसा जताया कि जनता के सहयोग और प्रशासन की तत्परता से जिले को एक नई दिशा दी जाएगी।