मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा लंढोरा में ईद के मौके पर 30 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। लंढोरा में चल रहे मेले में नर्तकियों को नचाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की मौजूदगी में मेले में अश्लील डांस चल रहा है।
लंढोरा में आयोजित 30 दिवसीय मेला इन दिनों अश्लीलता का पर्याय बनकर रह गया। मेले में नुमाइश मेले के नाम पर नर्तकियों का खुलेआम नचाया जा रहा है। बताया जा रहा नर्तकियां अश्लील डांस कर मेले में अश्लीलता परोस रही है। जिसमे युवा वर्ग डांस पर नोट उड़ा रहे है। पर यह मामला यही तक नही रुकता। नर्तकियां अश्लील डांस देखने के लिये नाबालिक बच्चो को भी टिकट खुलेआम बाटे जा रहे है। ऐसे में इन बच्चो का भविष्य कैसा ओर कितना उज्वल होगा आप अंदाजा लगा सकते है। लोगों का कहना कि मेले की प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है। लेकिन मेले में चल रहा अश्लील डांस को लेकर प्रशासन आंख बंद करके बैठा है। और स्थानीय लोगो में आकर्षित है।