Local & National News in Hindi

केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार में स्वीकृति मिलने पर स्थानीय विधायक ऋतू खंडूरी भूषण ने प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया

0 16

केंद्रीय विद्यालय, कोटद्वार की स्वीकृति होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश एवं केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया लोक निर्माण विभाग के कैम्प कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय विधायक ऋतु खडूरी-भूषण ने पत्रकार वार्ता की। पत्रकारवार्ता में स्थानीय विधायक ऋतु खडूरी-भूषण ने केंद्रीय विद्यालय, कोटद्वार की स्वीकृति आज प्राप्त हो गई है।

यह विद्यालय आगामी 30 दिनों के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ कर दिया जाएगा।यह केवल एक विद्यालय नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है। अब हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अपने ही नगर में उपलब्ध होगी।यह उपलब्धि कोटद्वार वासियों की वर्षों की अपेक्षा और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।कोटद्वार और भाबर क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं शिक्षा के क्षेत्र में यह नया अध्याय हम सभी के लिए गौरव का विषय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.