10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

अंडा करी का ऑर्डर किया, चलने लगी गोलियां… बरेली के होटल में भिड़ गए दो गुट

अंडा करी को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में फायरिंग का मामला सामने आया है. होटल के वेटर के द्वारा गलत टेबल पर अंडा करी रखने से दो पक्षों के बीच पहले तो लड़ाई शुरू हुई और बाद में बात इतनी बढ़ गई कि मामला फायरिंग करने तक जा पहुंचा. फायरिंग करने के बाद आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुठभेड़ के बाद फायरिंग करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मामला फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बने एक होटल का है. होटल में अंडा करी खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में हुए विवाद में पहले मारपीट हुई. उसके बाद मामला फायरिंग तक जा पहुंचा. सौरभ नाम का युवक अपने दोस्त के साथ होटल पर खाना खाने आया था. वहीं होटल में पहले से छह लोग बैठे हुए थे. सौरभ ने होटल में पहुंचकर अंडा करी का ऑर्डर दिया. होटल का वेटर पहले से बैठे लोगों को अंडा करी देकर चला गया था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हो गई. लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पहले से बैठे 6 लोगों ने सौरभ और उसके दोस्त के ऊपर तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया.

पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

फायरिंग करने वाले युवक फायरिंग करते हुए स्कॉर्पियो से भाग रहे थे कि सौरभ ने घटना की जानकारी को पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही अतिरिक्त जवानों के साथ आरोपियों का पकड़ने की पूरी तैयारी कर ली. पुलिस ने सड़क को ट्रक से जाम करके बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और पुलिस पर भी फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. आरोपियों का जब रेलवे फाटक बंद मिला तो उन्होंने गाड़ी को दूसरी तरफ से निकालने की कोशिश की.

पुलिस ने की जवाबी फायरिंग

हालांकि पुलिस ने बदमाशों की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल बदमाश को फतेहगंज पश्चिमी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया, जहां बदमाश का इलाज चल रहा. पुलिस ने मौके से आरोपी रौनक, दीपक गंगवार और विनय गंगवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से अजय गंगवार भाग गया.

पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा और गाड़ी को जब्त कर लिया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने दीपक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. घटना पर फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि सभी छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कर लिया गया है और एक बदमाश का इलाज चल रहा है.

Related posts

जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष ने उठाए सवाल,यूपीएस कर्मचारियों के साथ धोखा क्यों

Uttarakhand Vidhansabha

जंगल में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, तभी नकली पुलिस बनकर आए लुटेरे और…

Uttarakhand Vidhansabha

घटना से दुखी हूं, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे…हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया भोले बाबा

Uttarakhand Vidhansabha