8.9 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डराज्य

“छात्रों के सपनों को पंख: पेस अकादमी की निशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ, इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगा समर्थन”

जनपद के विद्यालयीय छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग करने के लिए पेस अकादमी द्वारा निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। यह शुभारंभ कार्यक्रम उदय शंकर नृत्य अकादमी फ़लसीमा में आयोजित हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाचार्यों एवं पेस अकादमी के अधिकारियों ने प्रतिभाग कर इस योजना को विद्यालयों में बेहतर तरीके से संचालन पर विचार विमर्श किया।

कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि यह पहल जनपद के स्कूली विद्यार्थियों के भविष्य को सुनहरा बनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चे इस निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठाएं। उन्होंने उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों को कहा कि यह जनपद अल्मोड़ा के छात्रों के लिए बहुत अच्छी पहल है, इसका लाभ बच्चों के समुचित रूप से दिलाना सुनिश्चित करें। बच्चों को इस कोचिंग के प्रति प्रोत्साहित करें, जिससे कि वे अपने भविष्य को और अधिक अच्छा बना सके। पेस अकादमी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अल्मोड़ा के लिए उनके द्वारा दी गई शिक्षा से बच्चों के भविष्य निर्माण में मदद मिलेगी। यहां पेस अकादमी के अधिकारियों ने कोचिंग योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रियाओं के बारे में बताया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई साथ ही जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता के तहत शत प्रतिशत मतदान की की शपथ भी दिलाई।

यहां मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना, पेस संस्था के निदेशक गौरव बसरानी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

“मसूरी में संपन्न हुआ उत्तराखंड फूड फेस्टिवल 2025: पारंपरिक व्यंजन और लोक संस्कृति ने मचाया उत्सव का माहौल”

Uttarakhand Vidhansabha

डीएम ने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराने के दिये निर्देश

Uttarakhand Vidhansabha

‘एक तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरी’, मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने के बाद BJP ने साधा AAP पर निशाना

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment