11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

प्रयागराज में मिशनरी स्कूल की कुर्सी का खेला, अंदर घुसे प्रिंसिपल को धक्का दिया… फिर किया कब्जा

प्रयागराज में एक मिशनरी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शहर के बिशप जॉनसन गर्ल्स विंग स्कूल में प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर जमकर हंगामा चला. वर्तमान प्रिंसिपल को कुर्सी से हटाने के लिए उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. कुर्सी समेत उनको ऑफिस से बाहर निकालने का प्रयास किया गया. कई लोग उनके साथ उलझते नजर आए. प्रिंसिपल का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया गया. ये स्कूल डॉयोसिस ऑफ लखनऊ (चर्च ऑफ नार्थ इंडिया) से जुड़ा हुआ है.

पीड़ित प्रिंसिपल ने मामले की शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से की है. पुलिस को वो वीडियो भी सौंपी है जिसमें प्रिंसिपल के साथ बदसुलूकी की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विवाद जानसन गर्ल्स विंग स्कूल के संचालन को लेकर बताया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर भी अधिकारियों को कुछ वीडियो दिए गए हैं.

कर्नलगंज थाने में हुआ मामला दर्ज

पीड़ित प्रिंसिपल पारुल सोलोमन ने कर्नलगंज थाने में एनल दान, बिशप मॉरिस एडगर दान, विनीता इसूबियस, संजीत लाल, विशाल नावेल सिंह, आरके सिंह, अरुण मोजेज, तरुण व्यास, अभिषेक व्यास और अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है. पारुल सोलोमन ने बताया कि बिशप जॉनसन गर्ल्स विंग स्कूल के संचालन को लेकर विवाद चला आ रहा है.

दूसरे पक्ष ने भी लगाए आरोप

पारुल सोलोमन के पति सुमित का कहना है कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर उन्हें वीडियो और साक्ष्य सौंपे हैं. आरोप है कि स्कूल संचालन को लेकर विवाद कोर्ट में है तो एक दूसरे को हटाकर कब्जा क्यों किया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में बिशप मॉरिस एडगर दान और गर्ल्स हाईस्कूल की प्रिंसिपल विनीता इसूबियस ने भी कई वीडियो अधिकारियों का सौंपे हैं. इसमें प्रिंसिपल पहले खुद ही स्कूल उन लोगों को टेकओवर करा रही हैं. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है.

Related posts

Momo वाले ने युवक को सड़क पर पटका, फिर चाकू से रेत डाला गला…लोग बनाते रहे वीडियो

Uttarakhand Vidhansabha

रेप, गंदा वीडियो… 8 साल तक सहती रही जुल्म, उम्मीद थी कि लौट आएगा प्यार; पुलिस को बताई आपबीती

Uttarakhand Vidhansabha

टारगेट सीएम की कुर्सी और सियासत लोकसभा, अखिलेश ने लखनऊ को छोड़कर दिल्ली को क्यों चुना?

Uttarakhand Vidhansabha