Local & National News in Hindi

नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा कार सेवा प्रमुख के फरार मुख्य हत्यारोपी को पंजाब के तरनतारन से पुलिस ने किया गिरफ्तार 

0 28

नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी दो लाख के इनामी बदमाश सरबजीत सिंह को उधम सिंह नगर की पुलिस गिरफ्तार कर बीते दिनों रूद्रपुर ला रही थी। इसी दौरान काशीपुर क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं वाहन पलटते ही अफरा तफरी मच गई और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर हत्यारोपी सरबजीत सिंह एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पास के गेहूं के खेत में छिप गया। वहीं जब पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई जिससे एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में हत्यारोपी सरबजीत सिंह के दोनों घुटनों पर गोली लग गई और पुलिस ने हत्यारोपी सरबजीत सिंह को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घायल आरोपी सरबजीत सिंह और तीनों घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए काशीपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

आपको बता दें कि 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की कुछ बदमाशों द्वारा गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी तभी से घटना का मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दो लाख का इनाम घोषित किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.