Local & National News in Hindi

अल्मोड़ा के जंगलों में आग को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट

0 33

गर्मियों के साथ ही अल्मोड़ा जिले के जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। आग के कारण नगर और आसपास के इलाकों में घनी धुंध छा गई है, जिससे पहाड़ियों की विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है। धुंध के चलते जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। बीते साल जंगलों में आग से जान व माल के भारी नुकसान और गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। वन विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन की टीमें भी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हैं। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सभी थानों, चौकियों और फायर स्टेशनों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.