Local & National News in Hindi

हल्द्वानी के पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में मंगलवार से रामलीला का आयोजन शुरू

0 29

 

हल्द्वानी के पीछे दिल है  पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में मंगलवार से रामलीला का आयोजन शुरू हो गया है इस रामलीला की सबसे खास बात यह है कि इस रामलीला में सभी पात्र महिलाएं हैं। पिछले कई महीने से रामलीला के अभिनय का पूर्व अभ्यास करने के बाद रामलीला के पहले दिन नारद मोह भंग की लीला का मंचन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की रामलीला का आनंद लिया। महिला पत्रों का कहना है कि पिछले 3 साल से वह लगातार इस रामलीला के आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और इससे महिलाओं को न सिर्फ मंच मिलता है बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन पर आधारित लीला में शामिल होने से उन्हें सामाजिक, नैतिक और पारिवारिक शिक्षा भी मिलती है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.