‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया’ पुस्तक का विमोचन, मुख्यमंत्री धामी ने महिला नेतृत्व की नई लहर को बताया प्रेरणादायक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में उपस्थित होकर साहित्यकारों, सम्मानितजनों एवं युवाओं के समक्ष अपने विचार रखे। इस अवसर पर ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया : भारत में महिला राज नेताओं की नई लहर’ पुस्तक का विमोचन भी किया।

उत्तराखंड को साहित्यिक चेतना और सांस्कृतिक समृद्धि के नए शिखर पर ले जाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए उत्कृष्ट साहित्यकारों को उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित करने के साथ ही विभिन्न भाषाओं में ग्रंथ प्रकाशन हेतु वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत अनुदान भी दिया जा रहा है। युवा पीढ़ी में साहित्यिक रुचि बढ़ाने और उनके सृजनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर विविध प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।