जनपद रुद्रप्रयाग के नवनियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कार्यभार संभालने के बाद आज जनपद के मीडिया कर्मियों से वार्ता की, साथ ही जनपद के चौमुखी विकास मजबूत आर्थिकी,डेबलपमेंट को पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभग्य है मुझे बाबा केदार की धरती पर सेवा का अवसर मिला है।
बताते चलें कि रुद्रप्रयाग जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन 2018 बैच के आईएएस अधिकारी है, उन्होंने 20 जून को जनपद में कार्यभार ग्रहण करते ही सबसे पहले श्री केदारनाथ धाम का दो दिवसीय भ्रमण किया।और बाबा केदार से जनपद की खुशहाली की कामना की।
आज सोमवार को नवनियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जनपद के सभी मीडिया कर्मीयों से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहली प्राथमिकता जनपद के चौमुखी विकास को बताया, शिक्षा, स्वास्थ, सड़क आदि की उच्च गुणवत्ता को सर्वोपरि बताया। साथ ही जनपद के सभी विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को जरूरतमंद तक पहुँचाने पर जोर दिया।
नवनियुक्त युवा जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया की भूमिका ईमानदारी से सच दिखाना है,ताकि उस समस्या का तुरन्त संज्ञान लेते हुए,उसका समय पर समाधान किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद एक पहाड़ी क्षेत्र है यहाँ पर कई तरह की भौगोलिक समस्याएं भी आती है, जिसके सुधार हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाएँगे।