लोक निर्माण विभाग के सचिव ने चारधाम सड़क का किया गंगोत्री तक निरीक्षण, बीआरओ के कार्य पर जताई नाराजगी
चारधाम यात्रा को लेकर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडेय जनपद उत्तरकाशी के दौरे पर है। जंहा उन्होंने गंगोत्री तक हाइवे का निरीक्षण किया और बीआरओ के कार्य को लेकर नाराजगी व्यक्त की । सड़को में बने गड्डो को लेकर उन्होंने बीआरओ के डीजी से दूरभाष पर वार्ता कर इस मामले में अवगत कराया है जल्द गड्डो को भरने को लेकर कार्य करने की बात की । वंही सचिव ने बीआरओ के अधिकारियों को जल्द बचे कार्य पूरे करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेडलाइन खत्म होने के बाद बीआरओ ने यात्रा शुरू होने तक कार्य पूरे नही किए जिससे सरकार की छवि खराब हुई। इस मामले में बीआरओ के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।