देहरादून STF और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हरिद्वार में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से तीन पिस्टल, एक तमंचा, 12 जिंदा कारतूस, एक कार और एक बाइक बरामद की गई है। दोनों अपराधी पहले भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुके हैं और रिहा होकर दोबारा गिरोह सक्रिय करने की कोशिश कर रहे थे। STF को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर देर रात सफल कार्रवाई की गई। पूछताछ जारी है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज़ है।