शासकीय आवास पर ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग, उत्तराखण्ड की बैठक में अधिकारियों को रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए संपूर्ण प्रदेश में प्रवासी पंचायतों का आयोजन करने के निर्देश दिए। इन पंचायतों में देश एवं विदेश में कार्यरत प्रवासियों को आमंत्रित किया जाए साथ ही उन्हें रिवर्स पलायन से जुड़ी पहलों की जानकारी दी जाए और उनके सुझाव भी लिए जाएँ।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्रियुगीनारायण की तर्ज पर ही राज्य में 25 नए स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाए साथ ही इन स्थलों में सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

