विकास प्राधिकरण ने मांडूवाला क्षेत्र में 40 बीघा अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर कार्यवाही करते हुए ध्वस्त कर दिया
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने मांडूवाला क्षेत्र में 40 बीघा अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर कार्यवाही करते हुए ध्वस्त कर दिया।
कॉलोनाइजर को दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
दरअसल कुछ दिन पहले ही एसडीएम विकासनगर को मांडूवाला नौगांव में 40 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी… मामले की जांच को लेकर SDM विकासनगर ने MDDA को पत्र लिखा।
जिसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण हरबर्टपुर क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में टीम जांच के लिए नौगांव पहुंची जहां बबलू पंत, संजय और अजय नामक तीन व्यक्तियों द्वारा 40 बीघा जमीन पर बिना नक्शा पास करवाएं अवैध निर्माण और प्लाटिंग की जा रही थी… टीम ने मौके पर ही जेसीबी मशीन के जरिए किए निर्माण कार्यों को तोड़ते हुए इस पूरी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने पर कॉलोनाइजर को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है ।