Local & National News in Hindi

जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया !

0 108

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आगामी आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा के सफल संचालन एवं श्रद्धालुओं को समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए संबन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ उक्त क्षेत्रान्तर्गत यात्रा मार्गों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन से जुड़े व्यवसायिक से वार्ता की उनकी समस्याओं को जाना। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उनके द्वारा विभागीय टीम के साथ स्थिति का जायजा लिया गया है। पर्यटकों/श्रद्धालुओं हेतु यात्रा के दौरान मूलभूत सुविधाओं पेयजल, विद्युत, दूरसंचार, खाद्यान्न, सड़क, परिवहन आदि सुविधाएं बहाल कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिव मंदिर में कपाट 02 मई को खुलेंगे। 30 अप्रैल से इनर लाइन पास जारी होंगे उन्होंने पर्यटकों श्रद्धालुओं से अपील कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस दिव्य धाम के दर्शन कर नवीन अनुभूति का अनुभव करेंगे।

जिलाधिकारी ने इस दौरान यात्रियों के लिए मार्ग में शेड व्यवस्थाओं आदि का भी जायजा लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्फबारी के दौरान जो भी शेड आदि क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको यात्रा से पूर्व तत्काल सुचारू करना सुनिश्चित करें वह पेयजल संबंधी अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त कर लें। इस दौरान इस दौरान जिलाधिकारी ने कुटी, वाइब्रेंट विलेज के स्थानीय निवासियों से वार्ता कर यात्रा को सफल बनाए जाने हेतु सहयोग देने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों की वर्तमान स्थिति, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, शौचालय व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आदि कैलाश एवं ओम पर्वत की यात्रा धार्मिक महत्व की होने के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं यादगार बनाया जा सके। उन्होंने यात्रा मार्ग पर कार्यरत विभिन्न एजेंसियों एवं स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की ताकि यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। उन्होंने ने यह भी कहा कि आदि कैलाश और ओम पर्वत जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा एक आध्यात्मिक अनुभव है, जिसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम रूप में उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीम को आपसी समन्वय बनाकर यात्रा के दौरान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि यात्रियों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा यात्रा मार्गों की मरम्मत एवं अन्य तैयारियाँ समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाएं।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.