Local & National News in Hindi

जनता मिलन में जिलाधिकारी ने सुनी जन-समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

0 7

जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें एवं सुझाव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक व्यक्ति की बात गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी मामलों में समयबद्ध, प्रभावी और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनविश्वास की नींव है, और जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में भूमि विवाद, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति, नाली, मतदाता सूची, आधार कार्ड सुधार, पशुपालन, समाज कल्याण, शिक्षा आदि से जुड़े विषयों पर शिकायतें व सुझाव प्राप्त हुए। जिन पर त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

ग्राम खर्ककार्की की उमा फर्त्याल की भूमि विवाद की शिकायत पर उपजिलाधिकारी चंपावत और पुलिस विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। लोहाघाट के वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडे द्वारा वनों की रक्षा हेतु वर्टिकल फार्मिंग और मौन पालन को कुटीर उद्योग के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा। बनगांव के बंशीधर राय के गांव से नौले तक कंक्रीट मार्ग निर्माण की मांग पर BDO लोहाघाट और वन विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

विसराड़ी के अनिल जोशी द्वारा सड़क, नाली, सीसी मार्ग, स्ट्रीट लाइट और वन विभाग संबंधी समस्याएं रखी गईं, जिन पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। ढुंगाजोशी के रमेश चंद्र की गौशाला की मरम्मत की मांग पर तहसील प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जीजीआईसी रोड चंपावत के दीपक मेहरा ने पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत भूमि विवाद एवं गलत सड़क काटने की शिकायत की, जिस पर उपजिलाधिकारी चंपावत को स्थलीय जांच और समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंपावत की प्रधानाचार्या द्वारा छात्राओं की सुरक्षा से संबंधित मांगों पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। सदोलाबोरा रौखेत के नारायण दत्त ने एप्पल मिशन एवं सेवा बागवानी के तहत प्रोत्साहन की मांग की, जिस पर उद्योग विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। चौड़ाकोट की जीवंती मोनी ने माता-पिता के निधन के उपरांत समाज कल्याण विभाग से आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को त्वरित पेंशन प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। कलीगांव की शांति देवी द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग को आज ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

गुर्जीला पाली के जगदीश चंद्र पांडे ने बेली ब्रिज से इंटर कॉलेज पाली तक सड़क निर्माण की मांग की, राखड़ी फुलारा के तारा दत्त ने विद्युत लाइन से हो रही समस्या से अवगत कराया, गोरल चौड़ की कविता गोस्वामी ने सुरक्षा हेतु नाली निर्माण की मांग की। पुष्पा फर्त्याल ने नशा उन्मूलन अभियान को और अधिक सशक्त बनाने का सुझाव दिया। दीवान सिंह ने आधार कार्ड में सुधार, तेजराम ने भूमि दाखिल-खारिज, दिनेश चंद्र चौधरी ने सुरक्षा दीवार टूटने, मोहन सिंह ने मतदाता सूची से दोहरी प्रविष्टि हटाने, तथा नंदा वल्लभ बगोली ने बरदाखान-बिसराड़ी मार्ग के डामरीकरण की मांग की।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे प्रत्येक शिकायत पर शीघ्र संज्ञान लें, स्थलीय सत्यापन करें और निर्धारित समयसीमा में समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जनता से संवाद और समस्याओं का समाधान सुशासन का मूल आधार है, और प्रशासन इसमें पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.