विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 8 लाख के पार पहुँची।
मात्र 35 दिनों की यात्रा के दौरान 8 लाख,16 हजार,50 श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन।
जबकि बीते 24 घण्टों के दौरान 15,786 पुरुषों, और 8,775 महिलाओं एंव 310 बच्चों सहित कुल 24,871 तीर्थ यात्रियों ने केदारनाथ धाम पहुँचे कर दर्शन किये हैं।