Local & National News in Hindi

रुद्रपुर केंद्र कॉलोनी में सरकार द्वारा शराब की दुकान खोलने का प्रस्ताव पास किया

0 24

रुद्रपुर केंद्र कॉलोनी में सरकार द्वारा शराब की दुकान खोलने का प्रस्ताव पास किया गया है जिसके बाद इंदिरा कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने कलेक्ट पहुंच कर डीएम को ज्ञापन दिया और शराब की दुकान न खोले जाने की मांग की इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना था की आबादी वाले क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने से स्कूली बच्चों और महिलाओं को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन में स्थानीय लोगो ने कहा इंद्रा कॉलोनी में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान प्रस्तावित है और जल्द ही खुलने जा रहा है, वहां पर सामने ही विशाल जैन मंदिर, संतोषी माता मंदिर, शिव मंदिर विराजमान है, चारो तरफ आदर्श कॉलोनी, इन्दिरा कॉलोनी व सिंह कॉलोनी, जैन कॉलोनी से जुड़े आवास है साथ में ही रामलीला ग्राउंड है जिसमें आय दिन धामिक व सामाजिक कार्यक्रम होते रहते है। आबादी वाले क्षेत्र में बीचो बीच शराब का ठेका खुलने से यहां पर आय दिन आसामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहेंगा और वातावरण दूषित रहेंगा जिससे यहां का माहौल खराब हो सकता है। इस शराब की दुकान को अन्य स्थान पर स्थान्तरित किया जाये।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.