लालकुआँ में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है हजारो की आबादी वाले शहर लालकुआँ का राजकीय पशु चिकित्सालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसको खुद ईलाज की जरूरत है ऐसे में बीमार पशुओं को लेकर आने वाले लोगो को भी भय का सामना करना पड़ता है यही नही बीते कुछ समय पूर्व पशु चिकित्सालय कार्यालय के कक्ष में कम्प्यूटर चलाने के दौरान एक जर्जर छत का मलबा गिरने से एक कर्मचारी बाल-बाल बच गया था ऐसे में पूरी तरह से जर्जर हो चुके राजकीय पशु चिकित्सालय में डॉक्टर और कर्मचारी डर के साये में डयूटी करने को मजबूर हैं।
मामले पर उत्तराखंड सरकार में पशुपालन विभाग के अनु सचिव करम राम का कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है इसको लेकर जिला पशु चिकित्साधिकारी से बात करके इस पर जल्द कार्यवाही अमल में लायेंगे