Local & National News in Hindi

अल्मोड़ा के द्वाराहाट नगर में लगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती का मेले

0 88

अल्मोड़ा के द्वाराहाट नगर में लगने वाले ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेले में आज नगाड़े की गर्जना व हुड़के की घमक के साथ रणबांकुरो ने वीररस की हुंकार ने कत्यूरी नगर के गौरवशाली इतिहास को जीवंत कर दिया।

जहां एक ओर सरंकार नृत्य ने जहां रणकौशल की बानगी दी। वहीं मातृशक्ति द्वारा प्रेम व श्रृंगार रस से लबरेज झोड़ा व चांचरी ने माहौल में अलग ही मिठास घोली। वहीं रणसिंग की गगनभेदी धुन के बीच आल व गरख धड़े के जोशीले रणबांकुरों द्वारा ओड़ा भेंटने की रस्म निभाई गई।

पौराणिक द्वारिका के नाम से मशहूर द्वाराहाट नगर की सुबह ही सांस्कृतिक छटाओं से सराबोर रही। मुख्य मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।स्याल्दे बिखोती मेले में पुलिस और प्रशासन द्वारा संपूर्ण मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.