Local & National News in Hindi

केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या पाँच लाख पार पहुँची

0 19

विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम में बीते 22 दिनों में श्रद्धालुओं का आँकड़ा पाँच लाख के पार पहुँचा।

बता दें कि 2 मई को केदारनाथ मन्दिर के कपाट ग्रीष्मकालीन 6 महीनों के लिए खोल दिये गए थे।

बाबा केदार के धाम में इन 22 दिनों में देश के हर राज्य से अभी तक 5 लाख,2 हजार,112 श्रद्धालुओं ने आकर दर्शन कर लिए हैं।

तो वहीँ बीते 24 घण्टों के दौरान 15,699 पुरुषों, 8,523 महिलाओं, तथा 318 बच्चों सहित कुल 24,540 भक्तों ने केदारपुरी पहुँचकर बाबा का आशीर्वाद लिया।

तो इधर शासन-प्रशासन द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

मन्दिर परिसर में भी बीकेटीसी, तीर्थ पुरोहितों, व्यापारियों, पुलिस बलों सहित जिला प्रशासन की टीमें द्वारा श्रद्धालुओं की अच्छे से मदद की जा रही हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.