Local & National News in Hindi

केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 12 लाख के पार

0 21

विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगो में एक श्री केदारनाथ धाम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा 12 लाख से अधिक पहुँच चुका है।

बता दें कि बीते 02 मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे,

बीते इन 54 दिनों में केदारनाथ धाम में 12 लाख, 39 हजार, 814 तीर्थ यात्रियों ने आकर दर्शन कर लिए हैं।

जबकि मानसून सीजन की शुरुआत हो चुकी है, मगर श्रद्धालु निरन्तर भोले बाबा के दर्शनों को पहुँच रहे हैं।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि बरसाती सीजन के साथ साथ यात्रा मैनेजमेंट प्रशासन के सामने चुनौती रहती है, मगर इसके लिए पूरी टीमें व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने में लगी है, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटा जा सके, उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है कि मानसून सत्र के दौरान किसी तरह की दिक्कतें न आये, सबकी यात्रा सुरक्षित, सफल तरीके से हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.