Local & National News in Hindi

मानसून के सीजन में परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को सतर्क रहने की दी हिदायत

0 9

उत्तराखंड में मानसून के सीजन में जगह-जगह भूस्खलन व मार्ग बाधित होने के साथ-साथ वाहनों की दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में इस बार परिवहन विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के लिए न सिर्फ SOP बनाई है बल्कि दुर्घटना के समय क्विक रिस्पांस टीम को भी तैयार किया है। आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों को जाने वाले वाहनो को परिवहन विभाग द्वारा सतर्क एवं सुरक्षित संचालित किए जाने की सSOP को फॉलो करने के निर्देश दिए हैं साथ ही अति संवेदनशील स्थानों से बचकर वाहन संचालन करने के लिए कहा गया है इसके अलावा परिवहन विभाग ने किसी दुर्घटना होने पर क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई है जो की मौके पर पहुंचकर बचाव राहत कार्य में लॉजिस्टिक प्रदान करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.