19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

प्लास्टिक की पिस्तौल दिखाकर दे रहा था धमकी, महिला ने गिरा-गिराकर लाठी से जमकर पीटा

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक महिला एक शख्स की पिटाई लाठी-डंडों से करती नजर आ रही है. इस दौरान वहां स्थानीय लोग भी खड़े हुए हैं, जो कि पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. वहीं, महिला का कहना है कि शख्स उसे नकली पिस्टौल और कैंची दिखाकर धमका रहा था, जिसके बाद महिला ने उसकी पिटाई कर दी.फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ ले गई और आगे की जांच जारी है.

घटना 29 मई शाम की है. महिला करेली शहर के नर्सिंग वार्ड की रहने वाली है. महिला के मुताबिक, दो दिन पहले उसका पति सो रहा था तब यही शख्स आया और वहां से 12 हजार, 600 रुपये और मोबाइल लेकर भाग गया था.इसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी.वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को ढूंढने के लिए जुट गई और कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. महिला के मुताबिक, पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई और रास्ते में छोड़ दिया.

देने लगा महिला को धमकी

इसके दूसरे दिन महिला ने उसी आरोपी को ब्रिज के नीचे देखा. आरोपी, महिला को प्लास्टिक की पिस्तौल और कैंची दिखाकर डराने धमकाने लगा. उसने महिला से कहा कि रिपोर्ट वापस ले लो नहीं तो मर्डर कर दूंगा. यह बात सुन महिला के गुस्से का कोई ठिकाना नहीं रहा.

पुलिस जुटी जांच में

इस दौरान महिला ने वहीं पास पड़ी लाठी को उठाया और युवक को पीटना शुरू कर दिया. यह देखकर वहां स्थानीय लोग भी आ पहुंचे. वहां मौजूद किसी ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वहीं, लोगों ने मामले को देखते हुए पुलिस को कॉल कर सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को अपने साथ थाने ले गई. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.

Related posts

जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव : सीएम मोहन यादव बोले- संस्‍कारधानी में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलेंगे

Uttarakhand Vidhansabha

इंटरनेट पर सर्च कर व्यापारी ने गवांए 7 लाख रुपए, उपभोक्ता फोरम मामले में निपटारे के नाम पर ठगी

Uttarakhand Vidhansabha

नदी में अचानक आया तेज बहाव, लकड़ी बीनने गई महिला पानी में फंसी, ग्रामीण ने ऐसे बचाई जान

Uttarakhand Vidhansabha