19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

हमारी सेल पर कोई असर नहीं… ठेले पर नाम लिखने के बाद बोले खुर्शीद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले पर अमल होने लगा है. खाने-पीने की दुकानों, ठेलों, होटल और ढाबों पर मालिक और संचालक अपनी नेम प्लेट लगा रहे हैं. कांवड़ मार्ग पर लगे इन प्रतिष्ठानों पर संचालकों और मालिकों के नाम लिखी प्लेट आपको दिख जाएंगी. सीएम के इस फैसले को लोग अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं.

पश्चिमी यूपी के सहारनपुर जिले में कांवड़ मार्ग पर नाम लिखी प्लेट के साथ फल और खाने-पीने के सामान के ठेले और दुकानें नजर आ रही हैं. सड़क किनारे ये ठेले लगे हैं तो उनके सामने से कांवड़िए गुजर रहे है. जिन्हें किसी भी सामान की जरूरत पड़ती है वो बिना नाम देखे उसे खरीद रहे हैं. न बेचने वालों पर इसका कोई असर दिखा और न ही खरीददारी करने वालों पर कोई फर्क है.

दुकानदार-ग्राहक बोले, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता’

सहारनपुर में कांवड़ मार्ग पर खुर्शीद खान और मिरू फलों का ठेला लगाए हुए हैं. उनके ठेले पर नेमप्लेट लगी है. इसी ठेले से मुकेश कुमार फल खरीद रहे हैं. वो योगी सरकार के इस फैसले को लेकर कहते हैं कि फैसला बिलकुल सही है. इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ना. जिसको जहां से खरीदना है वो वहीं से खरीदेगा. फल बेच रहे खुर्शीद खान कहते हैं कि उनके ठेले से कांवड़िए फल खरीद रहे हैं. हमारी सेल पर कोई फर्क नही पड़ा है. मिरू कहते हैं कि सरकार का फैसला है तो वह मन से मानेंगे. नाम लिखना अच्छा है, बाकी लोगों की अपनी मर्जी की वो कहा से समान खरदीदते हैं.

CM योगी के फैसले को सराहा

इधर जब फल खरीद रहे अन्य ग्राहकों से योगी सरकार के फैसले को लेकर बात की तो उनका कहना है कि हम नाम देखकर कोई भी सामान नहीं खरीद रहे. हमारे लिए सब बराबर हैं. वो सीएम योगी के इस फैसले की सराहना भी करते हैं. इसी बीच मार्ग से गुजर रहे पंजाब के कांवड़ियों ने कहा कि योगी के राज में सब कुछ ओके है. उनका ये फैसला सही है.

Related posts

मैकडॉनल्ड्स-बर्गर किंग क्या लिखेगा-कुर्ते पर भी नाम लिखें… नेम प्लेट फैसले के विरोध में खुलकर बोले जयंत चौधरी

Uttarakhand Vidhansabha

दिन में घर और शाम में जेल… जिस बैरक में बंद रहे मुख्तार अंसारी वहीं कटेगी बेटे की रात

Uttarakhand Vidhansabha

‘लावारिसों का वारिस’ है UP का ये युवक… करा चुका है 1650 शवों का अंतिम संस्कार

Uttarakhand Vidhansabha