देर रात तक विकास नगर के डाक पत्थर तिराहे पर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने कई घंटे जमकर बवाल काटा।
दरअसल हिमाचल उत्तराखंड बॉर्डर एरिया यमुना नदी में 13 गोवंश अवशेष मिलने का प्रकरण अभी ठंडा भी नहीं हुआ था, ओर विकास नगर के डाकपत्थर क्षेत्र में एक गोवंश का अवशेष मिलने से एक बार फिर से विकास नगर का माहौल गर्मा गया। देखते ही देखते देर रात तक हिंदूवादी संगठनों से जुड़े सैकड़ो लोगों ने इकट्ठा होकर डाक पत्थर तिराहे पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। इस दौरान माहौल बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस और पीएससी टीम बुलाई गई, उग्र प्रदर्शन होता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम विनोद कुमार और एसपी देहात रेनू लोहानी ने कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों को समझाते हुए माहौल को शांत कराया और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही गई, मौके पर पहुंची एसपी देहात रेनू लोहानी ने बताया कि 2 दिन पहले भी 13 गोवंश अवशेष मिले थे और 12 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। और उन्होंने कहा लगातार हो रही गौ हत्या की घटनाओं से लग रहा है कुछ लोग जानबूझकर
साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, इसी के साथ एसपी देहात ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि संयम बनाए रखें पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है और भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दें।