19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
देश

अब तक 6 की मौत, 29 हजार से अधिक घर तबाह… बंगाल में चक्रवात ‘रेमल’ का कहर

पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमल ने कुछ इस कदर तबाही मचाई है कि अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है और 29 हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. तूफान का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी तटीय इलाकों में देखने को मिला है. इसके अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों में 2140 से अधिक पेड़ उखड़ गए और लगभग 1700 बिजली के खंभे गिर गए.

चक्रवात को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है उसमें बताया गया है कि 27000 घर आंशिक रूप से और 2500 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अधिकारियों की मानें तो अगले एक दो दिन में ये आंकड़े बढ़ भी सकते हैं क्योंकि कई इलाके ऐसे भी हैं जहां चक्रवात रेमल से हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है.

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवात रेमल से हुए नुकसान को लेकर अभी तक कई जिलों से आंकड़े जुटाए जा रहे हैं और नुकसान की गणना की जा रही है. प्रशासन ने 2 लाख से अधिक लोगों को 1438 सुरक्षित आश्रयों में पहुंचा दिया है. इन आश्रयों में 341 रसोई के जरिए खाना पहुंचाया जा रहा है.

जिन इलाकों में चक्रवात रेमल ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है उसमें काकद्वीप, नामखाना, सागर द्वीप, डायमंड हार्बर, फ्रेजरगंज, बक्खली और मंदारमनी का क्षेत्र शामिल है. चक्रवात के कारण तटबंधों में मामूली दरारें आ गई थीं, जिनकी तुरंत मरम्मत कर दी गई. हालांकि, अब तक तटबंध के टूटने की कोई सूचना नहीं मिली है. जिनके बारे में भी सूचना आई, वे मामूली थीं और उन्हें तुरंत ठीक कर लिया गया.

सबसे ज्यादा नुकसान तटीय इलाकों में

चक्रवात के कारण अब तक छह लोग जान गंवा चुके हैं. कोलकाता में एक, दक्षिण 24 परगना जिले में दो महिलाएं, उत्तर 24 परगना जिले में एक और पूर्व मेदिनीपुर में पिता-पुत्र की मौत हो चुकी है. चक्रवात की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान तटीय इलाकों में देखने को मिला है.

चक्रवात रेमल रविवार की रात पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराया था. इसके टकराने के साथ ही कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश भी देखने को मिली थी. चक्रवात को देखते हुए एनडीआरएफ की कई टीमों की तैनाती की गई है. चक्रवात रेमल का असर पश्चिम बंगाल के साथ-साथ बांग्लादेश में भी देखने को मिला.

बांग्लादेश में समुद्र तट तहस-नहस

चक्रवाती तूफान ने बांग्लादेश के समुद्र तटों को तहस-नहस कर दिया, हजारों मकान नष्ट हो गए, समुद्री दीवारें टूट गईं, और दक्षिण-पश्चिमी तटीय इलाकों के कई गांवों और कस्बों में बाढ़ आ गई. बांग्लादेश में तूफान की वजह से अब तक 10 लोग मारे गए हैं, जबकि तूफान ने 35 से अधिक घरों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है और 37.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

Related posts

“UNESCO ने सराहा उत्तराखंड का शिक्षा मॉडल — डिजिटल सशक्तिकरण और AI आधारित सीख में राज्य बना वैश्विक उदाहरण”

Uttarakhand Vidhansabha

NEET पेपर लीक: CBI ने शुरू की जांच, देशभर से जुटाए जाएंगे इनपुट, आरोपियों से होगी पूछताछ

Uttarakhand Vidhansabha

पौड़ी में 12 दिसंबर से सांसद खेल महोत्सव 2025 का आगाज़, तैयारियां हुई तेज

Uttarakhand Vidhansabha