19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

इंदौर के अनाथ आश्रम में दो बच्चों की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती, क्या बोले डॉक्टर्स?

मध्य प्रदेश के इंदौर में अनाथ आश्रम के अंदर कई बच्चों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई. दो बच्चों की दो दिन के अंदर मौत हो गई. 12 बच्चों की हालत अभी गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चों को ब्लड इंफेक्शन हुआ है. इस कारण दोनों बच्चों की मौत हुई और बाकी का अभी इलाज किया जा रहा है.

मामला मल्हारगज थाना क्षेत्र का है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि यहां अनाथ आश्रम में रहने वाले करण और आकाश जिनकी उम्र तकरीबन सात साल थी, दोनों बच्चों की मौतें 2 दिन के अंदर तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इसके अलावा 12 अन्य छात्रों की भी तबीयत बिगड़ी है, जिस कारण उन्हें आनन-फानन में एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की जब मेडिकल जांच हुई को उनके अंदर ब्लड इंफेक्शन मिला. बच्चों को इंफेक्शन कैसे हुआ, इसकी अभी जांच की जा रही है. मामले की जानकारी जब इंदौर डीसीपी विनोद मीणा को लगी तो वे भी बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. बताया गया कि दो बच्चों की तो पहले ही मौत हो गई थी. इन 12 बच्चों को बाद में अस्पताल लाया गया है. जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है.

फूड पॉइजनिंग के चांस

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि जब बच्चों को यहां लाया गया तो उन्हें उल्टी और दस्त हो रहे थे. मामला फूड पॉइजनिंग का भी लग रहा है. लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बीमार बच्चों में से कुछ दिव्यांग भी हैं. पुलिस ने बताया कि जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनमें से करण सोनकच्छ का रहने वाला था. आकाश नर्मदापुरम का रहने वाला था. आकाश को कुछ माह पहले ही आश्रम लाया गया था. इस मामले में अनाथ आश्रम से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. मामले में जांच जारी है.

Related posts

रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पत्रकारों ने किया पौधारोपण ,महापौर रहे मौजूद

Uttarakhand Vidhansabha

कोर्स में शामिल होगी आपातकाल की संघर्ष गाथा… लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन में CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणाएं

Uttarakhand Vidhansabha

पिता-पुत्र के हत्‍यारे मुकुल ने सरेंडर करने के बाद बताई हत्‍या की वजह

Uttarakhand Vidhansabha