10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

खेत में दो सगे भाइयों को काट डाला, जमीन विवाद ने ली जान

जिला मुख्यालय जगदलपुर से छह किलोमीटर दूर बकावंड ब्लाक के ग्राम इरिकपाल में मंगलवार को दो परिवारों के बीच जमीन विवाद ने दो सगे भाइयों की जान ले ली। दोपहर 12 से एक बजे के बीच 10-12 लोग गांव से आधा किलोमीटर दूर खेत में पहुंचे और वहां काम कर रहे शेखर कश्यप 25 वर्ष और उनके बड़े भाई दोनों को फरसा कुल्हाड़ी वी तीर से हमला कर बेरहमी ने मार डाला।

हत्यारों के सिर पर खून इस कदर सवार था कि उन्होंने एक शेखर कश्यप के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। घटना की खबर मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई है। एसपी भी गए हैं। हत्या करने वाले घटना कर फरार बताए जा रहे हैं गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जमीन विवाद से जुड़े दोनों पक्ष के लोग आदिवासी हैं

 

मारे गए दोनों भाई शिक्षक शंभूनाथ कश्यप के हैं। शंभूनाथ कश्यप का स्वर्गीय पूरन सिंह के परिवार से जमीन विवाद चल रहा है। पूरन की जमीन शंभूनाथ कश्यप ने बहुत पहले खरीदी थी। रजिस्ट्री भी हो चुकी है। पूरन के भाई और पुत्र रजिस्ट्री को फर्जी बताते रहे है। बताया जाता है की मामला कोर्ट में चल रहा है।

 

पिछले साल भी दोनों परिवार के बीच मारपीट हुई थी। इस साल विवाद ने खूनी रूप ले लिया। शंभूनाथ कश्यप के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। दोनों पुत्र हत्या हुई है

Related posts

अमित शाह ने गिनाए 3 नए क्रिमिनल लॉ के फायदे, बोले- 3 साल में हो जाएगा हर FIR का निपटान

Uttarakhand Vidhansabha

देवरानी जेठानी के साथ लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म की कोशिश, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

Uttarakhand Vidhansabha

दो जंगली जानवर भेड़ के बाड़े में घुसे, 20 भेड़ों को मारा

Uttarakhand Vidhansabha