10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
लाइफ स्टाइल

बरसाती मौसम में भी मिलेगी ग्लोइंग स्किन, इन चीजों का करें इस्तेमाल

पहली बारिश के साथ मानसून ने दस्तक दे दी है. बरसात होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो मिली है. लेकिन इस मौसम हवा में नमी होने के कारणचिपचिपाहट महसूस होने लगती है. ऐसे में हमारी स्किन पर धूल-मिट्टी भी चिपक जाता है. इसके कारण चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स का ब्रेकआउट होने लगता है.

मानसून के मौसम में स्किन पर ऑयलीनेस भी बढ़ जाती है. इसलिए स्किन को नियमित तरीके से एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती है. स्किन एक्सपर्ट की मानें तो हफ्ते में कम से कम एक बार तो त्वचा को एक्सफोलिएट करें. इससे डेड सेल्स साफ हो जाते हैं. ऐसे में आप एक्ने की समस्या को कम किया जा सकता है. बहरहाल, आप नेचुरल चीजों से भी स्किन को एक्सफोलिएट कर सकती हैं.

कॉफी पाउडर

स्किन के लिए कॉफी पाउडर भी काफी फायदेमंद है. ये स्किन में से डेड सेल्स को हटाने में काफी मदद करता है. अदर आप कॉफी में हल्दी मिलाकर इसका फेस पैक बनाकर लगाएं तो इससे स्किन भी ग्लोइंग बनती है. ध्यान रखें कि स्किन पर फेस पैत लगाते समय इससे तेजी से न रगड़ें और त्वचा पर धीरे-धीरे ही लगाएं.

ब्राउन शुगर

अगर आप स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहते हैं तो ब्राउन शुगर भी काफी फायदेमंद है. बता दें कि इससे स्किन को नमी भी मिलती है. ब्राउन शुगर का फेस पैक बनाने के लिए इसमें कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल मिलाएं. इसके बाद आप हल्के हाथों से मसाज करें. एक मिनट के बाद अपने चेहरे को धो लें.

दही

दही भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आपको बता दें कि ये डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करता है. इसमें आप गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाएं. करीबन 20 या 25 मिनट बाद अरना चेहरे को अच्छी तरह धो लें.

ओटमील

ओटमील भी त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करता है. ओटमील का फेस पैक बनाने के लिए इसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. हल्के हाथों से चेहरे को रगड़कर साफ करें. इससे डेड स्किन सेल्स आसानी से साफ हो जाते हैं.

Related posts

सेहत के लिए रामबाण से कम नहीं हैं ये बीज, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे कई फायदे

Uttarakhand Vidhansabha

गंभीर बीमारियों के मरीजों को क्यों कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करना है जरूरी? एक्सपर्ट्स से जानें

Uttarakhand Vidhansabha

बारिश के मौसम में झड़ रहे हैं बाल, तो इस तरह करें उनकी केयर

Uttarakhand Vidhansabha