Local & National News in Hindi

उत्तराखंड चार धाम यात्रा: गौरीकुंड हेलीकॉप्टर हादसे के बाद सरकार सख्त, हेलीकॉप्टर सेवाओं पर रोक

0 20

उत्तराखंड चार धाम यात्रा के दौरान लगातार हेलीकॉप्टर हादसे देखने को मिल रहे हैं आज ही गौरीकुंड के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें एक बच्चे सहित लोगों की मृत्यु हो गई इसको लेकर आज हाई लेवल बैठकों का दौर जारी रहा खुद मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की इस पर उका डा की सचिव सोनिका सिंह ने बताया कि आज हादसे के बाद तुरंत आपात बैठक ले गई जिसमें चॉपर के मूवमेंट को और किस तरीके से शटल सेवाएं की जाएगी उसके लिए एक समिति गठित की गई है जिसमें यह तय के आगे की किस प्रकार से सेफ्टी नॉर्म्स के चलते किस प्रकार मूवमेंट किया जाए और शटल सेवा क्या रहेगी किस प्रकार सुदृड़ ओर सुचारूऔर रूप से चॉपर कार्य करें इस बात को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया आगे वही एक कंट्रोल रूम बनाने की भी यहां पर निर्णय लिया गया है जल्दी कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिससे कोई भी परेशानी ना हो साथ ही उन्होंने बताया कि अभी जिस प्रकार के हादसे हो रहे हैं अभी एक-दो दिन के लिए सभी सेवाएं स्थगित की गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.