Local & National News in Hindi

उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप, जिला प्रशासन ने जारी की अपील, शुरू किए राहत कार्य

0 17

पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनपद के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों में आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बारिश से कई स्थानों पर सड़कों पर मलबा और भूस्खलन से यातायात बाधित हो रहा है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क टूट गया है आपदा कंट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार जनपद में पीडब्ल्यूडी के 18 मार्ग बारिश के कारण बंद पड़े हुए हैं जीने खुलवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद ली जा रही है जल्द ही मार्गो को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा वही भारी वर्षा के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता विवेक सेमवाल ने बताया कि जल्द ही सभी 18 बंद पड़े मार्गों को जेसीबी की मदद से खोल दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.