Local & National News in Hindi

राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के विजेता और इंटरनेशनल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जल्द मिलेगी धनराशि

0 114

38 वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के विजेता और इंटरनेशनल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जल्द धनराशि मिलने जा रही है । इसके लिए शासन ने 15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है । खेल विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों द्वारा 31 मई तक आवेदन मांगे गए हैं, जबकि अभी तक काफी संख्या में आवेदन आ चुके हैं। इसके बाद स्क्रूटनी टीम आवेदनों की जांच पड़ताल करेगी….वहीं जून में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पदक विजेताओं को यह धनराशि दी जाएगी। बता दें कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान हासिल किया था। इस दौरान 240 खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में राज्य के लिए मेडल जीते थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.