Local & National News in Hindi

चकराता रेप केस में पीड़िता का बयान आया सामने, फरार शिक्षक से बताया जान का खतरा,, पुलिस का दवा जल्द अरेस्ट होगा आरोपी

0 115

सरकारी शिक्षक द्वारा दलित युवती से रेप और पीड़िता द्वारा आत्महत्या की कोशिश के बाद से चकराता रेप केस में रोज नए खुलासे के साथ लगातार मामला तूल पकड़ता जा रहा है

 

मामले में अब खुद पीड़िता का बयान सामने आया है जिसमें पीड़िता द्वारा अपनी आप बीती बताते हुए कहा गया है की गांव वाले आरोपी के पक्ष में है, जो मेरे परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं जिसके चलते मुझे और मेरे परिवार को खतरा है वहीं पीड़िता ने नया खुलासा करते हुए यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी उससे पहले भी एक मासूम को अपनी हवस का शिकार बना चुका है।

 

जबकि मामले में देर रात विकासनगर पहुंची एसपी देहात रेनू लोहानी का दावा है कि फिलहाल सीओ विकासनगर की अगुवाई में पुलिस टीम पीड़िता के गांव में डेरा डाले हुए हैं इसके अलावा कई टीमें आरोपी कि गिरफ्तारी की धड़पकड़ में जुटी है जल्दी ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा

 

दरअसल बीती 13 अप्रैल को राजधानी देहरादून के चकराता से यह सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। जहां बेहद चौंकाने वाले इस मामले में एक दलित युवती के साथ जबरन संबंध बनाने का आरोप, जान से मारने की धमकी और फिर पीड़िता द्वारा कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश करने की बात सामने आई थी ।

 

इस पूरे केस में हैरान करने वाली बात यह है ये मामला सिर्फ अपराध तक सीमित नहीं, बल्कि इस मामले को लेकर पंचायत की दबंगई भी सवालों के घेरे में है। जिसकी जानकारी पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस को दी गई शिक़ायती पत्र के माध्यम से सामने आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.