चकराता रेप केस में पीड़िता का बयान आया सामने, फरार शिक्षक से बताया जान का खतरा,, पुलिस का दवा जल्द अरेस्ट होगा आरोपी
सरकारी शिक्षक द्वारा दलित युवती से रेप और पीड़िता द्वारा आत्महत्या की कोशिश के बाद से चकराता रेप केस में रोज नए खुलासे के साथ लगातार मामला तूल पकड़ता जा रहा है
मामले में अब खुद पीड़िता का बयान सामने आया है जिसमें पीड़िता द्वारा अपनी आप बीती बताते हुए कहा गया है की गांव वाले आरोपी के पक्ष में है, जो मेरे परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं जिसके चलते मुझे और मेरे परिवार को खतरा है वहीं पीड़िता ने नया खुलासा करते हुए यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी उससे पहले भी एक मासूम को अपनी हवस का शिकार बना चुका है।
जबकि मामले में देर रात विकासनगर पहुंची एसपी देहात रेनू लोहानी का दावा है कि फिलहाल सीओ विकासनगर की अगुवाई में पुलिस टीम पीड़िता के गांव में डेरा डाले हुए हैं इसके अलावा कई टीमें आरोपी कि गिरफ्तारी की धड़पकड़ में जुटी है जल्दी ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा
दरअसल बीती 13 अप्रैल को राजधानी देहरादून के चकराता से यह सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। जहां बेहद चौंकाने वाले इस मामले में एक दलित युवती के साथ जबरन संबंध बनाने का आरोप, जान से मारने की धमकी और फिर पीड़िता द्वारा कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश करने की बात सामने आई थी ।
इस पूरे केस में हैरान करने वाली बात यह है ये मामला सिर्फ अपराध तक सीमित नहीं, बल्कि इस मामले को लेकर पंचायत की दबंगई भी सवालों के घेरे में है। जिसकी जानकारी पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस को दी गई शिक़ायती पत्र के माध्यम से सामने आई है।