19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

मैकडॉनल्ड्स-बर्गर किंग क्या लिखेगा-कुर्ते पर भी नाम लिखें… नेम प्लेट फैसले के विरोध में खुलकर बोले जयंत चौधरी

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा आदेश दिया है. सीएम योगी ने आदेश दिया कि कांवड़ रूट पर मौजूद सभी दुकानों पर मालिक का नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा. योगी सरकार के इस फैसले पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है, लेकिन अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने भी सीएम योगी के इस आदेश के खिलाफ बयान जारी किया है.

राष्ट्रीय लोक दल के चीफ जयंत चौधरी का कावड़ रूट पर मौजूद दुकानों में नेम प्लेट लगाने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. जयंत चौधरी सरकार के इस फैसले से खुश नहीं है और नेम प्लेट फैसले के विरोध में खुलकर बोले रहे हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि कांवड़ ले जाने वाले या सेवादार की कोई पहचान नहीं होती, धर्म या जाति की पहचान करके कोई सेवा नहीं लेता. उन्होंने आगे कहा, इस मामले को धर्म और जाति से भी नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

“मैकडॉनल्ड और बर्गर किंग क्या लिखेंगे”

जयंत चौधरी ने आदेश के खिलाफ बोलते हुए कहा, सब अपनी दुकानों पर नाम लिख रहे हैं मैकडॉनल्ड और बर्गर किंग क्या लिखेंगे. उन्होंने आगे कहा, सरकार ने यह फैसला ज्यादा सोच समझ कर नहीं लिया है, अब फैसला ले लिया तो उस पर टिक रहे हैं, अभी भी समय है सरकार को यह फैसला वापस ले लेना चाहिए या इस पर ज्यादा जोर नहीं दिया जाना चाहिए.

“अब कुर्ते में भी नाम लिखना शुरू करें”

धर्म को लेकर आगे अपनी बात रखते हुए आरएलडी प्रमुख ने कहा, ऐसा भी है कि मुसलमान वेजिटेरियन है और हिन्दू नॉनवेज खाने वाले भी है. साथ ही उन्होंने सवाल पूछा कि कहां-कहां नाम लिखे, क्या अब कुर्ते में भी नाम लिखना शुरू कर दें ताकि देख कर पता लगाया जा सके कि हाथ मिलाना है या गले लगाना है.

विपक्ष कर रहा आदेश का विरोध

कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ा रूट पर मौजूद दुकानों पर मालिक की नेम प्लेट लगाई जाएगी यह आदेश पहले मुजफ्फरनगर के डीआईजी ने जारी किया था, जिसके बाद गुरुवार को सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में यह आदेश जारी कर दिया. इस आदेश पर विपक्ष जमकर हमला कर रहा है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस आदेश के विरोध में ट्वीट कर कहा, जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा?

Related posts

पत्नी व बेटे को घर से निकाला, रात में बेटी के साथ की दरिंदगी; महिला ने पति की सुनाई हैवानियत की कहानी

Uttarakhand Vidhansabha

एक झपकी और उजड़ गए कई परिवार, 18 मौतों के बाद मची चीख-पुकार; उन्नाव बस हादसे की इनसाइड स्टोरी

Uttarakhand Vidhansabha

कानपुर की सड़क पर अय्याशी! कार में चल रहा था गंदा खेल, तभी हो गया हादसा और पहुंच गई पुलिस…

Uttarakhand Vidhansabha