15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्ड

हज यात्रा के लिए मक्का गए 68 भारतीयों की मौत, गर्मी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 600 पार

सऊदी अरब में हज के दौरान 600 से ज्यादा हज यात्रियों की मौत चौंकाने वाली है. इतनी बड़ी तादाद में हज यात्रियों की मौत की खबर के बाद भारत से हज के लिए गए तीर्थयात्रियों के परिवारों की चिंता बढ़ गई है. भारत से इस साल 1,75,000 यात्री हज के लिए गए थे. बुधवार को यात्रा से जुड़े एक डिप्लोमेट ने बताया कि मरने वाले लोगों में 68 भारतीय भी शामिल हैं.

ये मौतें पिछले एक हफ्ते के दौरान हुई हैं और हज के आखिरी दिन 6 भारतीय की मौत हुई है. डिप्लोमेट के मुताबिक, कई मौतें प्राकृतिक कारणों और बुजुर्गों (Old Age) की हुई है, जबकि कुछ मौतों की वजह भीषण गर्मी है. भारतीय नागरिकों की मौत पर अभी तक भारत सरकार की और से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

बढ़ रही हज यात्रियों की मौतों की संख्या

AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक 577 हज यात्रियों की मौत भीषण गर्मी से हुई है, लेकिन गुरुवार को AFP की नई रिपोर्ट के मुताबिक ये संख्या 645 हो गई है. पिछले साल हज के दौरान 200 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई थी. मरने वाले हज यात्रियों में सबसे ज्यादा मिस्र के नागरिक हैं.

किस देश के कितने यात्रियों की मौत

हज के दौरान मारे गए 600 से ज्यादा हज यात्रियों में सर्वाधिक 323 मिस्र, ट्यूनीशियाई से 35, इंडोनेशिया से 44, जॉर्डन से 41, भारत से 68 और ईरान से 11 नागरिक शामिल है. खबरों के मुताबिक मारे गए हज यात्रियों के शव वापस देश नहीं भेजे जाएंगा, उनका दफिना सऊदी अरब में ही किया जाएगा.

सऊदी में दिख रहा ग्लोबल वार्मिंग का असर

दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन का असर देखने मिल रहा है. खाड़ी देश इसका ज्यादा शिकार हो रहे है, ओमान, सऊदी अरब और UAE जैसे देशों में गर्मी के साथ साथ बारिश भी बड़ी है. सऊदी अरब का तापमान आमतौर पर 45 डिग्री के दरमियान ही रहता है लेकिन इस साल ये तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है. सऊदी के सरकारी TV की खबर के मुताबिक मक्का की ग्रैंड मस्जिद में इस साल तापमान 51 डिग्री तक पहुंच गया है.

Related posts

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप के खतरे और बचाव राहत को लेकर प्रदेश में मॉक ड्रिल का किया आयोजन….

Uttarakhand Vidhansabha

पाकिस्तान में ISI की ताकत में इजाफा, अब किसी का फोन टैप कर सकेगी खुफिया एजेंसी

Uttarakhand Vidhansabha

बदहाली के आँसू बहा रहा राजकीय पशु चिकित्सालय, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Uttarakhand Vidhansabha