19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्ड

ई-रिक्शा तोड़ा, ड्राइवर को बेरहमी से पीटा… रुड़की में कांवड़ियों का बवाल

उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार को कांवड़ियों ने जमकर तांडव किया. स्थिति यहां तक आ गई कि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस बल भी उन्हें रोक नहीं पाया. इस घटना के पीछे की मुख्य वजह राह चलते एक ई-रिक्शा के कांवड़ से छू जाना बताया जा रहा है. इस घटना में कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक को डंडे से पीटा और फिर उसके वाहन को भी बुरी तरह से तोड़ दिया. रुड़की के पास मंगलौर में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

अब रुड़की पुलिस इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक मंगलौर के रास्ते कांवड़िओं का रूट बनाया गया है. मंगलवार को कुछ कांवड़िए एक साथ इस रूट पर निकले. संयोग से उसी समय पीछे से आया एक ई-रिक्शा इनकी कांवड़ से छू गया. इस बात पर कांवड़ियों की पहले ई-रिक्शा चालक के साथ इनकी बहस हुई. इतने में अन्य कांवड़िए भी वहां पहुंच गए. इसके बाद कांवड़ियों ने रिक्शा चालक को वाहन में से बाहर खींच कर बुरी तरह पीटा.

पुलिस के रोकने से भी नहीं रुके कांवड़िए

इससे भी इनका मन नहीं भरा तो कांवड़ियों ने लाठी और डंडे से ई-रिक्शा में भी बुरी तरह से तोड़फोड़ की. घटना के वक्त मौके पर तैनात पुलिस बल ने कांवड़ियों को रोकने की कोशिश तो की, लेकिन उस समय कांवड़ियों की तादात काफी ज्यादा थी. ऐसे में कांवड़िए पुलिस के रोकने से भी नहीं रुके. इस प्रकार करीब 45 मिनट तक कांवड़ियों का तांडव जारी रहा. संयोग से घटना स्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

Related posts

विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा को सुगम बनाने में जुटी जिला प्रशासन की टीमें

Uttarakhand Vidhansabha

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड आगमन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

Uttarakhand Vidhansabha

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने जानी चिकित्सकों की समस्या!

Uttarakhand Vidhansabha