Local & National News in Hindi

चौथी मंजिल से कूदी युवती, आत्महत्या के राज खोलेगा Mobile

21

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती ने मोबाइल फोन पर बात करने के बाद अचानक छलांग लगा दी। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस युवती के मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

आत्महत्या का सनसनीखेज मामला भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र की ई-4 कालोनी का है। जहां अनीषा ओसवाल ने बंगले की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। अनीषा खंडवा की रहने वाली है और ई-4 अरेरा कालोनी में बंगले की केयर टेकर और बंगले मालिक के बच्चों की देख-रेख करती थी। वह बंगले की चौथी मंजिल पर फोन पर किसी से बात कर रही थी तभी अचानक उसने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.