हरिद्वार में जाली नोटों का धंधा जोरो पर चल रहा था जिसमे आज पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में जाली नोट गिरोह के दो आरोपियों के बीच पुलिस की मुठभेड़ हो गई पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से ₹500 रूपये के जाली के नोट की खेफ बरामद किए हुई है एसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल व एसपी सिटी पंकज गोरौल ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि रुड़की से हरिद्वार की ओर दो व्यक्ति जाली नोट की खेफ लेकर जा रहे हैं बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर के नेतृत्व में शांत साथ चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने बहादराबाद क्षेत्र में उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों युवक मोटरसाइकिल से भागने लगे जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो एक आरोपी ने फायरिंग कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया