चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म का बहुत ही पावन पर्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज यानी 30 मार्च से हो रही है। बार खास बात यह है कि नवरात्रि पूरे 9 दिन नहीं बल्कि 8 दिन की होगी। इसी दिन से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है, इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। वहीं देहरादून में सुबह से ही लोग मंदिरों में आकर भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने में जुटे हुए हैं लोगों का कहना है कि हर बार की तरह वे इस बार भी व्रत रख रहे हैं और अपने अपने घरों मैं कलश बैठा कर पूजा अर्चना कर रहे है।
वहीं मंदिर के पुजारी ने कहा कि मंदिर मैं सुबह से ही पूजा करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है लोग पूरी भक्ति भाव से पूजा करने आ रहे हैं।