Local & National News in Hindi

नैनीताल बवाल की आग पहुंची हल्द्वानी, हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली घेराव कर किया प्रदर्शन

0 21

हल्द्वानी में नैनीताल में हुए 12 वर्षीय बच्ची के साथ विशेष समुदाय के बुजुर्ग द्वारा किए गए दुष्कर्म की घटना के बाद से नैनीताल के साथ-साथ पूरे प्रदेश में माहौल गर्म हो गया है.नैनीताल शहर में पिछले दो दिनों से हो रहे बावल का आग अब हल्द्वानी तक पहुंच गया है. हल्द्वानी के हिंदूवादी नेता विपिन पांडे सहित उनके साथियों को पुलिस द्वारा विरासत में लेने के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया है. शुक्रवार को भारी संख्या में हिंदूवादी संगठन हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जनता प्रदर्शन करते हुए हिंदूवादी नेताओं को छोड़ने की मांग. सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स को भी हल्द्वानी में तैनात किया है. बताया जा रहा है कि भाजपा और हिंदूवादी नेता विपिन पांडे अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार सुबह अपने क्षेत्र में विशेष समुदाय के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहे थे जिसके सूचना पर पुलिस ने उनको हिरासत में लेते हुए कोतवाली ले आई. विपिन पांडे को हिरासत में लेने की सूचना के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया और कोतवाली में प्रदर्शन कर हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की मांग की. इस मौके पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र सहित सिटी में मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी बाजपेई हिंदूवादी नेताओं को मनाने में जुटे रहे जहां कई घंटे तक कोतवाली में हंगामा चलता रहा हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अवैध मजार के साथ-साथ अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलवा कर कार्रवाई करवा रहे हैं वही उत्तराखंड पुलिस हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तारी करते हुए उनको अपमानित करने का काम कर रही है नैनीताल में हुई घटना को लेकर हल्द्वानी में हिंदूवादी संगठन महापंचायत भी करने जा रहे हैं. शुक्रवार शाम को महापंचायत होनी है जिसको देखते हुए हल्द्वानी में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है जिससे कि शहर का माहौल खराब ना हो.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.