Local & National News in Hindi

रुद्रपुर में गांधीगिरी का अनोखा तरीका: नगर निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर फुटपाथ खाली करने का किया अनुरोध

0 17

रुद्रपुर में व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर किए गए कब्जे को लेकर नगर निगम के अधिकारियो ने गांधीगिरी दिखाई है। नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी नरेश दुर्गापाल और मेयर विकास शर्मा ने कर्मचारियों के साथ बाजार पहुंचकर फुटपाथ पर कब्जा करने वाले व्यापारियों से मुलाकात, उनको गुलाब का फूल देकर उनसे निवेदन किया कि फुटपाथ को खाली किया जाए, अन्यथा आने वाले समय में नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा फुटपाथ पर रखे गए सभी सामान को जब्त कर लिया जाएगा। रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा ने बताया निगम की टीम के साथ वह आज मुख्य बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों से मुलाकात की और उनको गुलाब का फूल देकर उनसे आग्रह भी किया कि फुटपाथ को खाली कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने उन व्यापारियों को भी फूल दिया जिन्होंने फुटपाथ पर कब्जा नहीं किया था ऐसे व्यापारियों को भी फूल देकर सम्मानित किया। मेयर ने कहा करोड़ों रुपए लगाकर नगर निगम ने फुटपाथ बनाया है, लेकिन उसपर अतिक्रमण किया गया है जिस कारण फुटपाथ का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। अब फुटपाथ खाली कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है जल्द ही फुटपाथ खाली होगा और रुद्रपुर का बाजार सुंदर नजर आएगा, इससे व्यापारियों के व्यापार में भी वृद्धि होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.