19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशराज्य

उत्तराखंड में कोरोना का एक और मामला सामने आया, पटेल नगर क्षेत्र की रहने वाली 45 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में आज कोरोना का एक और मामला सामने आया है. देहरादून शहर के पटेल नगर क्षेत्र की रहने वाली 45 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. महिला ने एक प्राइवेट लैब में कोविड की जांच कराई. जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई।देहरादून के कोरोना नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉक्टर सीएस रावत ने बताया कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. महिला की स्थिति फिलहाल सामान्य है. महिला होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रही है. उन्होंने बताया कि देहरादून में कुल 35 कोरोना के मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया इनमें से 27 मामले देहरादून जिले के हैं. सात मामले राज्य से बाहर के हैं. इसी तरह हरिद्वार से कोरोना का एक मामला रिपोर्ट हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 6 केस एक्टिव है. यह सभी मरीज घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. अभी तक संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोजाना कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक, इस बार के वायरस में कोई खास मोटिलिटी देखने को नहीं मिल रही है. डॉ. चंदन सिंह रावत ने बताया कि इस बार वायरस घातक सिद्ध नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो मामले सामने आ रहे हैं, वह कहीं ना कहीं संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट में रहे होंगे या फिर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में गए होंगे. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना का मौजूदा वेरिएंट माइल्ड लक्षण उत्पन्न कर रहा है. इससे गंभीर बीमारी का खतरा नहीं है. लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों को कोरोना की जांच बढ़ाए जाने को लेकर निर्देशित किया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. अलग-अलग अस्पतालों में फ्लू ओपीडी संचालित की जा रही हैं. खांसी, जुखाम, बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को अलग फ्लू ओपीडी में देखा जा रहा है।

Related posts

दो नाम, दो मोबाइल नंबर…सुसाइड से पहले कागज पर लिख गया, युवक ने सल्फास खाकर दी जान

Uttarakhand Vidhansabha

ये मंत्रिमंडल नहीं NDA का ‘परिवार मंडल’ है, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला

Uttarakhand Vidhansabha

जंगली जानवरों की बढ़ती सक्रियता पर जिलाधिकारी ने ली आवश्यक बैठक, सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के निर्देश

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment