जनपद रुद्रप्रयाग में देर रात्रि से हो रही बारिश के चलते सोनप्रयाग के समीप मुनकटिया में पहाड़ी से मलवा-पत्थर आने से मार्ग बाधित हो गया है। जिस कारण यहां पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द है।
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की जेसीबी मशीन द्वारा बाधित मार्ग को पैैदल चलने लायक बनाया जा रहा है, साथ ही यात्रियों के ग्रुप को यहाँ से सुरक्षा कर्मीयों की देख रेख में पैदल आर-पार करवाया जा रहा है।
वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक का पैदल मार्ग भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। यहाँ पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस, NDRF, SDRF, DDRF की टीमों को तैनात किया गया है।
रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करें। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ही अपनी यात्रा करें।