मुख्यमंत्री धामी जी नें अपने दो दिवसीय बागेश्वर दौरे पर दोपहर के समय स्कूल से घर लौट रहे छात्रों से संवाद किया।

मुख्यमंत्री धामी जी ने कहा कि उनकी मासूम मुस्कान, उत्सुकता और ऊर्जा को देखकर बचपन की यादें जीवंत हो उठीं। और बच्चों की सरल बातें और आनंद ने मन को अपार सुकून और आत्मीयता से भर दिया वही बागेश्वर दौरे पर जगह-जगह देवतुल्य जनता से मिले स्नेह, प्रेम व आशीर्वाद से मुख्यमंत्री धामीजी ने कहा कि मन अभिभूत है।

उन्होंने कहा मातृशक्ति से संवाद हो या स्कूल से घर लौट रहे नन्हे छात्रों से बातचीत, हर पल ने इस यात्रा को अविस्मरणीय बना दिया

