15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्य

एक वर्ष बाद मिला पानी: जनता दरबार बन रहा है समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंड़े द्वारा प्रत्येक सोमवार को जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित किया जा रहा जनता दरबार जनता की समस्याओं के समाधान में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रहा है। इन जनता दरबारों का उद्देश्य है—जनसमस्याओं को सीधे सुनना, त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना तथा प्रशासन पर जनता का विश्वास मजबूत करना।

इसी क्रम में इस सोमवार गरुड़ विकासखंड में आयोजित जनता दरबार के दौरान शिकायतकर्ता ममता शर्मा, ग्राम पचना निवासी, ने बताया कि उन्हें पिछले एक वर्ष से पेयजल कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था।

शिकायत मिलते ही जिलाधिकारी आकांक्षा कोड़े ने तत्काल संबंधित विभाग को निर्देशित किया। प्रशासन की तत्परता से 2 दिन में ही समस्या का समाधान कर फरियादी के घर तक पानी का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया।

.

जिलाधिकारी ने कहा कि “जो कार्मिक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से नहीं करते हैं, तो उसकी जवाबदेही तय की जाएगी। जनता की समस्याओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” जिला प्रशासन ने पुनः स्पष्ट किया है कि जनता दरबार का उद्देश्य हर नागरिक को उसकी समस्या का तत्काल और न्यायसंगत समाधान प्रदान करना है। प्रशासन जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और इसी प्रतिबद्धता का परिणाम है कि पुराने, लम्बित और जटिल मामलों का भी त्वरित निस्तारण संभव हो रहा है।

.

Related posts

कांग्रेस-TMC की मिटेंगी दूरियां, प्रियंका गांधी के लिए प्रचार कर सकती हैं ममता बनर्जी

Uttarakhand Vidhansabha

“हाईकोर्ट सख्त: संज्ञान, राजकीय राजमार्ग व वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पर सख्त निर्देश”

Uttarakhand Vidhansabha

भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने हरीश रावत पर कसा तंज….

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment